Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

PM’s inaugural address at India International Science Festival

  • त्‍योहार, उत्‍सव, festival, ये भारत का करेक्‍टर भी हैं और भारत का temperament भी हैं और भारत के tradition भी हैं।
  • आज के इस festival में हम साइंस को celebrate कर रहे हैं। हम उस human spirit को भी Celebrate कर रहे हैं जो हमें लगातार Innovate करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
  • Friends, India has a rich legacy in science, technology and innovation. Our scientists have done path breaking research.
  • Our tech industry is at the fore-front of solving global problems. But, India wants to do more. We look at the past with pride but want an even better future.
  • साथियों, इसके लिए भारत Basics पर जोर दे रहा है। आप सभी से बेहतर ये कौन जानता है कि Scientific Temper develop करने के लिए बचपन से बेहतर समय क्या हो सकता है।
  • आज भारत के Education System में Structural Reforms किए जा रहे हैं, ताकि किताबी ज्ञान से आगे निकलकर Spirit of enquiry को बढ़ावा मिले।
  • 3 दशक के लंबे समय के बाद देश को National Education Policy मिल चुकी है। इस policy से Education Sector का focus ही बदल गया है।
  • पहले Outlays पर focus था अब Outcomes पर है। पहले Textbook की पढ़ाई पर focus था, अब Research और Application पर है।
  • नई National Education Policy एक ऐसा माहौल देश में बनाने पर भी focus कर रही है जिससे Top Quality Teachers का एक Pool देश में तैयार हो सके। ये approach हमारे नए और उभरते Scientists को भी मदद करेगी, Encourage करेगी।
  • देवियों और सज्जनों, Education Sector में जो ये बदलाव किए जा रहे हैं, इनको Complement करने के लिए Atal Innovation Mission भी शुरु किया गया है। ये मिशन Enquiry को, Enterprise को, Innovation को एक प्रकार से Celebrate करता है।
  • इसके तहत देशभर के अनेक स्कूलों में Atal Tinkering Labs तैयार किए जा रहे हैं, जो Innovation के नए Playgrounds सिद्ध हो रहे हैं।
  • इन Labs से हमारे स्कूलों में साइंस से जुड़ा Infrastructure बेहतर हो रहा है। Higher Education में Atal Incubation Centres तैयार किए जा रहे हैं, ताकि देश में R&D से जुड़ा Ecosystem बेहतर हो।
  • इसी तरह ज्यादा और बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्यादा IITs बनाने पर भी बल दिया जा रहा है। साथियों, Quality Research के लिए सरकार Prime Minister’s Research Fellowship Scheme को भी चला रही है।
  • इसका लक्ष्य है कि जो देश का Best Talent है, उसे अपनी पसंद की Research करने में और सुविधा मिले।
  • देश की सभी IITs, सभी IISERs, बेंगलुरू के Indian Institute of Science और कुछ Central Universities और NITs में ये स्कीम Students को काफी आर्थिक मदद दे रही है।
  • देश के अन्य recognised institute और University में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए 6-7 महीने पहले Scheme में कुछ बदलाव भी किए गए है।
  • साथियों, बीते कुछ महीनों से मेरी अनेक Scientists से चर्चा हुई है। हाल में ही भारत ने वैभव Summit भी Host की है।
  • महीने भर चली इस Summit में पूरी दुनिया से भारतीय मूल के वैज्ञानिकों और researchers को एक मंच पर इकट्ठा किया गया। इसमें करीब 23 हज़ार साथियों ने हिस्सा लिया।
  • 700 घंटों से भी ज्यादा की Discussions हुई। मेरी भी अनेकों Scientists से बातचीत हुई। इस बातचीत में ज्यादातर ने दो चीजों पर बल दिया। ये दो बातें हैं- Trust और देश आज इसी दिशा में काम कर रहा है।

 

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-inaugural-address-at-india-international-science-festival/?comment=disable