Home » Salient Points of PM Modi’s speech at the inauguration and laying of foundation stone of various major highway Projects in Rajasthan on 29 Aug, 2017
- पिछले दिनों बाढ़ के कारण देश के कुछ भागो में काफी मुसीबत आई। कई लोगों को अपनी जान गवाँनी पड़ी। किसानो को भी काफी नुकसान हुआ।राजस्थान में भी कई स्थानो पर ये संकट आया। राज्य सरकार ने अपना एक प्रतिवेदन भारत सरकार को भेजा है।
- भारत सरकार की तरफ से भी एक उच्च स्तरीय समिति राजस्थान का दौरा कर चुकी है। मैं राजस्थान के बाढ़ पीडि़त भाइयों-बहनों को, किसानो को विश्वास दिलाता हूँ कि संकट की घड़ी में भारत सरकार पूरी तरह आपके साथ खड़ी रहेगी और इस संकट से बाहर निकल कर एक नए विश्वास के साथ हम सब आगे बढ़े, इसके लिए मिल जुल करके भरपूर प्रयास भी करेंगे।
- देश के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत महत्व होता है। ये ज्यादा लागत वाले होते हैं, समय लम्बा लेने वाले काम होते है।राजनीतिक दृष्टि से लोगों का धैर्य खो भी जाता है और इसलिए सरकारें, राजनेता लम्बे समय की योजनाएं,लम्बे समय के बड़े काम, इनसे भागते रहते थे, पुराने ज़माने में।
- गॉंव की गरीब मॉं प्रसूता से पीडि़त है, दवाखाना दूर है, 25-30 किलोमीटर दूर जाना है, अगर अच्छे रोड हैं तो मॉं और बच्चे की जिंदगी बच जाती है। लेकिन अगर रोड ठीक नहीं है तो उस मॉं को जिंदगी से हाथ धो देना पड़ता है- रोड से ये काम होता है।
- राजस्थान में तो राजस्थान का रोड तो पैसे उगलने की ताकत रखता है-पैसे उगलने की। शायद हिंदुस्तान के और भागों को रोड से जितना फायदा मिलता है उससे पॉंच गुना लाभ राजस्थान को मिलता है क्योंकि राजस्थान में दूरियॉं बहुत हैं। भू-भाग बहुत बड़ा है और राजस्थानके जीवन में Tourism की बहुत बड़ी ताकत है विश्व भर का Tourist राजस्थान से परिचित है।
- Tourism एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कम से कम पूंजी निवेश से ज्यादा ज्यादा से लोगों को रोजगार मिलता है।
- Optical Fibre Network-दूर-सुदूर गॉंव के बच्चों को Quality Education कैसे मिले, दूर-सुदूर गरीब के बच्चे को भी जैसी शिक्षा उदयपुर के अच्छे से अच्छे स्कूल में मिलती हो, अजमेर के अच्छे से अच्छे स्कूल में मिलती हो वैसी ही शिक्षा दूर-सुदूर बॉंसवाड़ा के जंगल में रहने वाले मेरे आदिवासी भाई को कैसे मिले।
- ये Digital Network के द्वारा,Optical Fibre Network के द्वारा,Long distance Education के द्वारा, नई पीढ़ी को नई शिक्षा के द्वारा, नई Technology के माध्यम से शिक्षा के द्वारा शिक्षा देने का एक बड़ा अभियान।और उसी के तहत लाखों किलोमीटर Optical Fibre Network लगाया जा रहा है। अब ये Optical Fibre Network लगता है तो करोड़ों रूपए की लागत लगती है, अरबो, खरबों की लागत लगती है।लेकिन वहॉं जहॉं से गुजरती है, किसी को दिखता नहीं है।
- पहले रोड बनते थे-उससे आज दोगुना रोड बन रहे हैं। पहले रेल बनती थी- उससे आज दोगुना रेल बन रही है। चाहे पानी पहुँचाना हो, चाहे Optical Fibre Network पहुँचाना है- हमने गति भी बढ़ा दी है, काम का स्केल बढ़ा दिया है,स्कोप भी बढ़ा दिया है और स्कील में भी हमने सुधार करके चीजों को आधुनिक बनाने में सफलता प्राप्त की है।
- अभी जीएसटी आया-शुरू में लोगों को लग रहा था लेकिन दुनिया के लिए अजूबा है,सवा सौ करोड़़ का इतना बड़ा देश- रातों रात एक व्यवस्था बदल जाए और देश के सवा सौ करोड़ नागरिक नई व्यवस्था से अपने आप को Adjust करलें।
Post Views: 1,410