महर्षि पतंजलि की परंपरा से जुड़े आप सभी जनों को सवा सौ करोड़ भारतीयों की तरफ से मेरा बहुत-बहुत अभिवादन
मैं २४ घंटे से भी अधिक में १५ हज़ार किलोमीटर से भी अधिक का सफ़र तय कर कुछ देर पहले ही बुएनोस आइरेस पहुंचा हूँ।
पर आप लोगों के उत्साह और प्रेम से मुझे बिलकुल नहीं लगा कि मैं कहीं भारत से बाहर हूं।
यहां पर बहुत सारे लोग, बड़ी कुशलता और आदर से सूर्य नमस्कार कर रहे थे
आज के कार्यक्रम का नाम है “Yoga For Peace”।
योग के किसी कार्यक्रम का इससे बेहतर नाम ढूंढ पाना मुश्किल है।
योग से हमें तन और मन दोनों का स्वास्थ्य मिलता है।
योग हमारे शरीर को शक्ति देता है और मन को शांति
योग का अर्थ ही है जोड़ना।
यह हमें wellness से जोड़ता है। Happiness से जोड़ता है।
और आज, भारत और अर्जेंटीना के बीच हजारों किलोमीटर की दूरी को योग पाट रहा है और हमारे दोनों देशों को, हमारे लोगों को जोड़ रहा है। हमें एक आत्मीय संबंध में बाँध रहा है
अर्जन्टीना को भारत के दर्शन, कला, संगीत और नृत्य में रुचि है, तो भारत में अर्जंटीना के फुटबाल स्टार्स के लाखों Fans हैं। Maradona का नाम तो हमारे देश की बोलचाल और कहावतों तक में आ गया है
जब अर्जेंटीना G २० समिट की मेजबानी कर रहा है, यह हमारे लिए भी ख़ुशी और गर्व की बात है। इस समिट में जिन मुद्दों पर बात होगी, जैसे global economy, sustainable development, climate change, आर्थिक भगोड़े अपराधी, उनसे सिर्फ भारत या अर्जेंटीना का ही नहीं, सारे विश्व का हित जुडा है