नरेंद्र मोदी- लोककल्याणकारी नेतृत्व के दो दशक
Published on October 8, 2020 inप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्तूबर, 2020 को निरंतर नेतृत्व कर्ता के रूप में 20वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं।भारत के ऐतिहासिक दृष्टिकोण और जनकल्याण के नजरिए से देखे तो यह 20 साल काफी अहम है। इन 20 वर्षों में प्रधानमंत्री ने लोकप्रियता के मानकों को तोड़ा है, लोक-कल्याण का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। इन्हीं सब विषयों पर हमने बातचीत की है नरेंद्र मोदी को दो दशकों से कवर करने वाले नेटवर्क- 18 समूह के मैनेजिंग एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह जी से।