हिंसा की आग में जलता बंगाल
Published on April 8, 2022 inपश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई बर्बर हिंसा के बाद से मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का शासन और प्रशासन तंत्र सवालों के घेरे में है। “पोरिबर्तन” का नारा देकर सत्ता में आने वाली ममता बैनर्जी ने कभी शांति और सद्भाव का संदेश देने वाले पश्चिम बंगाल को हिंसा की आग में झोंक दिया है। बंगाल की चरमराई शासनिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर हमने वरिष्ठ पत्रकार श्री हर्षवर्धन त्रिपाठी से बात की है।