Home » श्री अमित शाह द्वारा उल्लाल, मंगलोर (कर्नाटक) में देश की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ रैली में दिए गए भाषण के मुख्य अंश
- आज अपने लिए नहीं, देश के लिए जीने की जरूरत है और यही संदेश युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर में इस ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया है
- अब्बक्का रानी वीरता, त्याग और बलिदान की अदम्य प्रेरणास्रोत हैं, हमें इनके जीवन को जनता तक पहुंचाना चाहिए ताकि वे इनसे प्रेरणा लेकर देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लें
- फ्रीडम ऑफ़ स्पीच देश में हर जगह है। किसी व्यक्ति, पार्टी अथवा किसी सिद्धांत के सामने विचार रखिये, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन राष्ट्र के विरुद्ध विचारों को फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का चोला नहीं पहनाया जा सकता
- ‘फ्रीडम ऑफ़ स्पीच’ के नाम पर देश को बांटने की विचारधारा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। मैं राष्ट्र से आह्वान करता हूँ कि यदि कुछ गिने-चुने लोग ऐसे प्रयास देश के खिलाफ करते हैं तो उसे अलग-थलग कर दीजिये, यह देश राष्ट्रवाद के अलावे किसी और सिद्धांत पर नहीं चल सकता
- देशभक्ति और राष्ट्रवाद के संस्कार के बगैर कोई राष्ट्र एक नहीं रह सकता। यह ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का ही नारा था जिसने देश के वीर सपूतों को एक सूत्र में बांधकर उन्हें देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा दी
- मैं आज देश भर के युवाओं से अपील करना चाहता हूँ कि पहले वे अपने देश के इतिहास को अच्छे तरीके से पढ़ें ताकि उन्हें देश के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों के बलिदान के बारे में पता चल सके
- यदि युवाओं को प्रेरणा लेनी है तो उन्हें यह ऐसे देश विरोधी नारा लगाने वाले एनजीओ से नहीं मिल सकता, उन्हें यह शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों के जीवन से ही मिल सकता है
- मुझे पूर्ण विश्वास है देश के युवाओं पर कि वे राष्ट्रभक्ति को हमारे समाज का अभिन्न अंग और एक महत्त्वपूर्ण संस्कार बनाकर रखेंगें
- एक आदर्श राष्ट्र के लिए चार लक्ष्यों का होना आवश्यक है: जो अपनी संप्रभुता के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा कर सके, जिसका दुनिया में मान-सम्मान हो, जो समृद्ध और सुसंस्कृत हो और जो कल्याण राज्य की परिकल्पना पर आधारित एक वेलफेयर स्टेट की स्थापना कर पाए
- सच्चे अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार एक आदर्श राष्ट्र के सभी चार लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सही तरीके से और तेज गति से काम कर रही है
- श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि देश में भाजपा की सरकार बनती है तो हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करेंगें, सबको साथ लेकर देश का विकास करेंगें और मुझे खुशी है कि इसी सिद्धांत के आधार पर आज देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ढ़ाई वर्षों के शासन में ही दुनिया फिर से यह मानने लगी है कि 21वीं सदी हिन्दुस्तान की सदी है
- आज सीमा पर जवाबी कार्रवाई के लिए सेना के जवानों को दिल्ली से आदेश लेने की कोई जरूरत नहीं है। हम संघर्ष नहीं, शांति चाहते हैं लेकिन यदि कोई हमारी सीमा का उल्लंघन करेगा तो हम उसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगें
- भारत की संस्कृति को विश्व व्यापी पहचान दिलाने की जो पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है वह अप्रतिम है
Post Views: 1,593