Menu

SPMRF Round Table Series: Discussion on “Ideology and Media” by Shri Anant Vijay, Senior Journalist, Commentator & Colomunist

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध अधिष्ठान  में ‘मीडिया और विचारधारा’ विषय पर वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार अनंत विजय का व्याख्यान रखा गया। व्याख्यान के बाद इस विषय पर परिचर्चा और संवाद भी हुआ। परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी, अनिल पाण्डेय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के डिप्टी एडिटर प्रभाष झा, आईबीएन में वेब के एडिटर   अलोक कुमार, बिजनेस स्टैंडर्ड वाले ऋषभ सक्सेना, विकास आनन्द, पत्रकार मित्र अवनीश राजपूत, रिसर्चर प्रभांशु ओझा उपस्थित रहे। सार्थक चर्चा रही और अनन्त जी का विचारोत्तेजक वक्तव्य रहा। कार्यक्रम में अधिष्ठान के निदेशक डॉ. अनिर्बान गांगुली एवं अधिष्ठान के शोधार्थी भी उपस्थित रहे।