- गत 21 मई को डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी रिसर्च फाउंडेशन के कांफ्रेंस हॉल में वरिष्ठ पत्रकारों एवं स्तम्भकारों की बैठक हुई. इस बैठक में श्री अनंत विजय(वरिष्ठ टीवी पत्रकार एवं स्तम्भकार), श्री उमेश चतुर्वेदी(वरिष्ठ टीवी पत्रकार एवं स्तम्भकार), श्री किशोर अस्थाना(वरिष्ठ स्तम्भकार), श्री गौतम मुखर्जी(वरिष्ठ स्तम्भकार), श्री हर्षवर्धन त्रिपाठी(वरिष्ठ टीवी पत्रकार एवं स्तम्भकार), श्री ज्ञानेन्द्र बरतरिया(सलाहकार, दूरदर्शन) श्री अनिल पाण्डेय(वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार), श्री ऋषभ सक्सेना(वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार), श्री अतुल अस्थाना(लेखक), श्री आशुतोष गर्ग(लेखक), श्री सृजन शिल्पी(लेखक) एवं डॉ अनिर्बान गांगुली (निदेशक, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउन्डेशन) ने अपने विचार रखे. बैठक में राष्ट्रवादी विचारों के संप्रेषण को अत्यधिक सशक्त बनाने के लिए जरुरी विविध माध्यमों के सुधारों पर चर्चा हुई.
