• बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय सेना ने अदम्य साहस दिखाया
• लोगों को बचाने के लिए सैनिकों ने अपनी जान दी, कभी कोई भेदभाव नहीं किया
• भारतीय सेना मानवता की एक बड़ी मिसाल है
• विश्व शांति सेना में सबसे ज्यादा योगदान भारतीय सैनिकों का
• हर मुश्किल के समय सेना ने आगे बढ़कर काम किया है
• यमन जैसे देशों में भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से वहां फंसे पांच हजार से ज्यादा लोगों को सलामत वापस निकाला
• विश्व युद्ध में हमारे डेढ़ लाख जवानों ने अपनी जान गंवाई, जिसे विश्व आज भुला रहा है, दुनिया को ये याद दिलाना होगा
• हमारे पूर्वजों ने कभी भी किसी की एक इंच जमीन पर कब्जे के लिए युद्ध नहीं किया
• पत्थरबाजी के बावजूद हमारे जवानों ने बाढ़ में कश्मीरियों की मदद में कोई भेदभाव नहीं किया
• हम चैन की नींद सो सकें इसलिए हमारे जवान अपनी जवानी खपा देते हैं
• शौर्य स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है
• हमारी सेना और रक्षा मंत्री बोलते नहीं काम करके दिखाते हैं
• सेना का मनोबल उसका सबसे बड़ा शस्त्र है और यह ताकत सवा सौ करोड़ लोगों की भावना से आती है
• हमने वन रैंक वन पेंशन का अपना वादा पूरा किया, सबसे वादे किये हमने पूरा करके दिखाया
• वन रेंक वन पेंशन के लिए धनराशि हम चार किश्त में पूरी तरह वितरित कर देंगे
• हमने निर्णय लिया कि OROP के आधार पर ही सातवां वेतन आयोग को गिना जाएगा ताकि सैनिकों को अधिक फायदा हो
• रिटायर होने वाले सैनिकों को मिलेगी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग, हम 50,000 रिटायर्ड फौजियों के लिए रोजगार उत्पन्न कर रहे हैं
• हमारी सरकार ने फौजियों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दी है
• शौर्य स्मारक हमारी पीढ़ियों को संस्कार देने के लिए ओपन स्कूल है