Home » Salient Points of PM Narendra Modi address at foundation stone laying ceremony of AIIMS in Bathinda on 25 Nov, 2016
- देश के विकास में रोड़ बने, एयरपोर्ट बने, रेल चले, इसका जितना महत्व है, उससे भी ज्यादा सामान्य नागरिकों के लिए Social Infrastructure; जिसमें स्कूल हो, अस्पताल हो, गरीब से गरीब की सेवा हो, गरीब से गरीब को शिक्षा मिले तब जा करके समाज ताकतवर बनता है।
- आज भटिंडा में सवा नौ सो करोड़ रुपये से ज्यादा, करीब-करीब हजार करोड़ रुपये की लागत से AIIMS का निर्माण होने जा रहा है। ये AIIMS सिर्फ बीमारों की बीमारी दूर करेगा ऐसा नहीं, Paramedical की शिक्षा, Nursing की शिक्षा, डॉक्टरी की शिक्षा , यहां के नौजवानों के जीवन में, पूरा-पूरा उनका भविष्य; और एक पीढ़ी का नहीं, आने वाली पीढि़यों का भी भविष्य बदलने की ताकत इस AIIMS की योजना में बनी हुई है।
- भाइयो, बहनों, हमारी सेना की ताकत देखिए, 250 किलोमीटर लंबे पट पर जब हमारे सेना के बहादुर जवानों ने Surgical Strike किया, सीमा पार बड़ा हड़कम्प मच गया, अभी भी उनका मामला ठिकाने नहीं लग रहा है।
- लेकिन मैं पाकिस्तान के पड़ोस में आज खड़ा हूँ तब, सीमा पर खड़ा हूँ तब, मैं फिर एक बार पाकिस्तान की आवाम से बात करना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान की आवाम से कहना चाहता हूं, ये हिन्दुस्तान है, यहां के सवा सौ करोड़ देशवासी हैं। जब पेशावर में बच्चों को मार दिया जाता है, सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों की आंख में आँसू टपकते हैं। आपका दर्द हर हिन्दुस्तानी को भी अपना दर्द लगता है।
- भाइयो, बहनों Indus Water Treaty, सतलुज, व्यास, रावी, ये तीन नदियों का पानी, उसमें जो हिन्दुस्तान के हक का पानी है, ये मेरे किसान भाइयों के हक का पानी है। वो पानी आपके खेत में नहीं आ रहा, पाकिस्तान के माध्यम से समुद्र में बह जाता है। न पाकिस्तान उसका उपयोग करता है, न हिन्दुस्तान के किसान के नसीब आता है।
- मैंने एक task force बनाया है, ये Indus Water Treaty जो है, जिसमें हिन्दुस्तान के हक का पानी है; जो पाकिस्तान में बह जाता है, अब वो बूंद-बूंद पानी रोक करके मैं पंजाब के, जम्मू–कश्मीर के, हिन्दुस्तान के किसानों के लिए वो पानी लाने के लिए कृतसंकल्प हूं।
- भाइयो, बहनों और पंजाब के किसान को तो अगर पानी मिल जाए, तो मिट्टी में से सोना पैदा करके देश की तिजोरी भर देता है, देश का पेट भर देता है।
- मेरे किसान भाइयो, बहनों मुझे चुनाव के गणित से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे तो मेरे किसान का भला हो, यही मेरा हिसाब-किताब है।
- मुझे मध्यम वर्ग का शोषण बंद करवाना है, उनके लिए लूट जो हो रही है; वो लूट बंद करवानी है, और मुझे गरीबों का जो हक है वो हक दिलवाना है।
Post Views: 1,465