Home » Salient Points of PM Modi’s address at the launch of several development projects in Varanasi on 22 Sep, 2017
- आज एक ही कार्यक्रम में एक ही मंच से एक हजार करोड़ रूपयों से ज्यादा लागत के कुछ प्रकल्पों को लोकार्पण और कुछ प्रकल्पों को शिलान्यास होने जा रहा है।
- मैं उत्तर प्रदेश सरकार का भी बहुत आभारी हूं। कि उन्होंने बनारस क्षेत्र के विकास के लिए पूर्वी भारत के विकास का जो हमारा सपना है उसमें ये बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। और इसलिए राज्य सरकार भी अभिनंदन की अधिकारी है।
- आज करीब 300 सौ करोड़ रूपयों की लागत से वस्त्र मंत्रालय द्वारा, Textile Ministry द्वारा जिस प्रकल्प का लोकार्पण हो रहा है मैं नहीं मानता हूं पिछले कई दशकों में बनारस की धरती पर इतनी बड़ी प्रकल्प की योजना साकार हुई हो।
- आज बुनकर और शिल्पकार भाईयो और बहनों के लिए मैं समझता हूं कि एक स्वर्णिम अवसर है। आपके पास अपने पूर्वजों से ये कौशल्य तो प्राप्त है।
- दुनिया के लोगों को अचंभित करने वाली चीजे निर्माण करने का आपका सामर्थ्य है लेकिन जंगल में मोर नाचा किसने देखा। अगर यही हाल रहा तो इस काशी क्षेत्र के मेरे शिल्पकार भाई, बुनकर भाईयो को कभी विश्व के सामने अपने सामर्थ्य का परिचय कराने का अवसर नहीं आ सकता।
- मैं आज मेरे सभी बुनकर भाईयो बहनों को, मेरे सभी शिल्पकार भाईयो बहनों को ये सौगात देते हुए ह्दय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। और उनकी प्रगति के लिए शुभकामनाएं देता हूं। भाईयो बहनों हर समस्या का समाधान आखिर विकास में ही है।
- हमारे गरीबों का सशक्तिकरण हो अगर हमारे गरीब के हाथ में कुछ सामर्थ्य आ जाए, कोई अर्थव्यवस्था आ जाए। उसको काम करने का अवसर मिल जाए तो मुझे विश्वास है हिन्दुस्तान का कोई भी गरीब, गरीब नहीं रहना चाहता।
- हर गरीब का जो सपना है अपने भावी पीढ़ी के लिए मेरी सरकार का भी वही सपना है जो मेरे हर गरीब की भावी पीढ़ी के लिए सपना है।
- आज देश तेज गति से प्रगति कर रहा है। गरीब और मध्यम वर्ग के कल्याण को केंद्र में रख कर के कर रहा है। अनेक साहसपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
- देश की अर्थव्यवस्था में जैसे पश्चिमी की ताकत है वैसी पूर्व की ताकत बने उस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
- मैं फिर एक बार उप्र में योगी जी के नेतृत्व में जो अनेक गतिविधिया तेज गति से चल रही हैं। छ: महीने के अल्पकाल में योगी जी ने जो कमाल करके दिखाया है। मैं उनको ह्दय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
Post Views: 1,301