मुझे खुशी है कि आज, इजराइल के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में, देश के नौजवान innovators को समर्पित इस संस्थान का लोकार्पण हो रहा है
मैं श्री नेतान्याहू का बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने गुजरात आने का निमंत्रण स्वीकार किया और परिवार के साथ, वो आये
मैं श्री नेतान्याहू का बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने गुजरात आने का निमंत्रण स्वीकार किया और परिवार के साथ, वो आये
आज जब हम iCreate का लोकार्पण कर रहे हैं, तो मैं स्वर्गीय प्रोफेसर N V वसानी को याद करना चाहूँगा | मुझे अच्छी तरह से याद है कि जब iCreate की कल्पना की गयी, तो इसको मूर्त रूप देने की ज़िम्मेदारी प्रोफेसर वसानी के पास आयी
किसान एक छोटा सा पौधा बोता है, तो आने वाली कई पीढियां उस विशाल वृक्ष के फल पाती हैं | किसान की आत्मा, जहां कहीं भी होती है, यह देखकर निश्चित रूप से आनंदित होती है | आज iCreate के लोकार्पण पर उसी खुशी का अनुभव हो रहा है
किसी institution का महत्त्व उसके जन्म के समय नहीं आंका जा सकता है | हम सब जानते हैं कि आज भारत ही नहीं, पूरे विश्व में pharmaceutical के क्षेत्र में गुजरात का नाम है | पर बहुत कम लोगों को इसका background मालुम होगा
आज से लगभग 50 – 60 साल पहले, अहमदाबाद शहर के उद्योगपतियों के प्रयासों से एक pharmacy कॉलेज की शुरुवात हुई थी | उस pharmacy कॉलेज ने अहमदाबाद और पूरे गुजरात में pharmacy के क्षेत्र में एक मजबूत ecosystem खड़ा कर दिया
मैं यही अपेक्षा iCreate और यहाँ से निकलने वाले विद्यार्थियों से रखता हूं, कि वो innovation के क्षेत्र में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे
इजरायल के लोगों ने पूरी दुनिया में साबित किया है कि देश का आकार नहीं, देशवासियों का संकल्प, देश को आगे ले जाता है
भारत और इजरायल के लोगों को और करीब लाने में Innovation की बड़ी भूमिका है
हमारे युवाओं के पास energy भी है और enthusiasm भी, उनको चाहिए तो थोड़ा सा encouragement, थोड़ी सी mentorship, थोड़ा सा network, थोड़ा सा institutional support
हम देश में पूरे सिस्टम को innovation-friendly बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि,
Intent की ताक़त से बने Ideas
Ideas कि ताक़त से बने Innovation
Innovation की ताक़त से बने New India