Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s Press Statement during his visit to Sweden on 17 Apr, 2018

यह मेरी स्वीडन की पहली यात्रा है। भारत के प्रधानमंत्री की स्वीडन यात्रा लगभग तीन दशकों के अंतराल के बाद हो रही है

भारत केMake In India में स्वीडन शुरू से ही मजबूत भागीदार रहा है। 2016 में मुंबई में हमारे ‘Make In India’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लवैन स्वयं बहुत बड़े business delegation के साथ शामिल हुए थे

आज की हमारी बातचीत में सबसे प्रमुख थीम यही थी कि भारत के विकास से बन रहे अवसरों में स्वीडन किस प्रकार भारत के साथ ‘win-win partnership’ कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप आज हमने एक Innovation Partnership और Joint Action Plan पर सहमति की है

Trade और Investment से जुड़े विषयों पर आज प्रधानमंत्री लवैन और मैं स्वीडन के प्रमुख CEOs के साथ मिल कर भी चर्चा करेंगे

Author

(The views expressed are the author's own and do not necessarily reflect the position of the organisation)