Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address on the laying of the foundation stone for various development projects in Solapur

मुझे याद है कि पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था कि यहां जो BSP यानि

बिजली, सड़क और पानी की समस्या है उसको सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

मुझे खुशी है कि इस दिशा में अनेक प्रयास किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो या नेशनल हाईवे हो

या फिर सौभाग्य योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम हो,

यहां सभी पर तेज गति से काम हो रहा है।

मैं फडणवीस जी की सरकार को बधाई देता हूं कि वो हर घर को बिजली देने के लिए बहुत गंभीरता से काम कर रही है

सरकार ने लगभग 1 हज़ार करोड़ रुपए के लागत से बनने वाली सोलापुर-ओसमानाबाद वाया तुलजापुर रेल लाइन को भी मंज़ूरी दे दी है।

मां तुलजा भवानी के आशीर्वाद से जल्द ये लाइन बनकर तैयार हो जाएगी।

स्थानीय लोगों के साथ देशभर से माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी

कल देर रात लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है।

सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर,

सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है

सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल के में पास होने के बाद

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों को, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ हुआ है

इतिहास के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद हमारे ये भाई-बहन भारत मां के आँचल में जगह चाहते हैं

राष्ट्रहित और जनहित में कड़े और बड़े फैसले लेने का है,

राजनीतिक इच्छाशक्ति का है।

सबका साथ, सबका विकास,

हमारी सरकार का संस्कार रहा है और

यही हमारा सरोकार रहा है

सबसे बड़ा पुल हो,

सबसे बड़ी सुरंग हो,

सबसे बड़े एक्सप्रेसवे हों,

सब इसी सरकार में या तो बन चुके हैं या फिर काम चल रहा है।

ये सबसे बड़े हैं सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं हैं।

ये इसलिए भी अहम हैं क्योंकि ये वहां बने हैं जहां स्थितियां मुश्किल थीं,जहां काम आसान नहीं था

Author