Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address at the laying of the foundation stone of India International Convention and Expo Centre, New Delhi on 20 Sep, 2018

इस सरकार ने देश के विकास के लिए अभूतपूर्व योजनाओं पर कार्य शुरू किया है।

सबसे लंबी सुरंग बनाने का काम

सबसे लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने का काम

समंदर पर सबसे लंबा पुल बनाने का काम

सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग युनिट बनाने का काम

देश के हर गांव तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का काम

देश के हर गांव और हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम

सबसे बड़े Financial Inclusion का काम

ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़े बैंकिंग नेटवर्क इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को बनाने का काम

GST के रूप में सबसे बड़े indirect टैक्स रिफॉर्म का काम

स्वच्छ भारत के रूप में सबसे बड़ा जन आंदोलन चलाने का काम

और अब देश और दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर स्कीम – आयुष्मान भारत का बीड़ा उठाने का काम इसी सरकार ने किया है

देश में पिछले चार वर्षों में चौतरफा विकास इसलिए संभव हो पाया, उन्हीं संसाधनों, उन्हीं संसाधनों के रहते सरकार बेहतर काम इसलिए कर पाई क्योंकि राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा गया, व्यवस्थाओं को सही दिशा की तरफ मोड़ा गया

Author