नोएडा में आज एक और महत्वपूर्ण काम हुआ है।
देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, हमारी सभ्यता से जुड़े अहम स्थान दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियॉलॉजी का एक भव्य कैंपस यहां बनकर तैयार हुआ है।
25 एकड़ में फैला ये परिसर भारत के गौरवशाली अतीत के अनुकूल है
अब दुनिया भर के रिसर्च स्कॉलर, स्टूडेंट यहां पर आधुनिक सुविधाओं के साथ भारत की समृद्ध विरासत,
हमारे अध्यात्म,
हमारे मंदिरों,
हमारे ग्रंथों,
हमारे शिल्प,
हमारी कला,
हर पहलू का विस्तार से अध्ययन कर पाएंगे
आपको कितने ही उदाहरण मिल जाएंगे जब पहले की सरकारों ने अपने रागदरबारी को ईनाम देने के लिए आर्कियोलॉजी के हिसाब से महत्वपूर्ण इमारतों के बगल में अपने बंगले बनाने की इजाजत दे दी।
दिल्ली में ही ऐसे कितने मामले हैं।
मीडिया के साथी थोड़ी छानबीन करें, तो सारा सच सामने आ जाएगा
(The views expressed are the author's own and do not necessarily reflect the position of the organisation)