Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address at the foundation stones laying ceremony of various development projects in Varanasi, Uttar Pradesh

इस बार मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दीपावली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला।

अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में, आपसे आशीर्वाद लेने का मौका मिला है।

उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा कर के धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए

काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए, पूरे भारत वर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है।

आज वाराणसी और देश, विकास के उस कार्य का गवाह बना है, जो दश कों पहले हो जाना चाहिए था

वाराणसी और देश, इस बात का गवाह बना है कि संकल्प लेकर जब कार्य समय पर सिद्ध किए जाते हैं, तो उसकी तस्वीर कितनी भव्य और कितनी गौरवमयी होती है

वाराणसी और देश, इस बात का गवाह बना है कि Next Gen Infrastructure की अवधारणा, कैसे ट्रांसपोर्ट के तौर-तरीकों का काया कल्प करने जा रही है

आज यहां बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर को जोड़ने वाली सड़क, रिंगरोड, कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने से जुड़ी परियोजना, मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के प्रयासों को बल देने वाली अनेक परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास यहां किया गया है

बीते 4 वर्षों में कितनी तेजी के साथ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है, वो अब स्पष्ट दिखता है।

दुर्गम स्थानों पर नए एयरपोर्ट,

नॉर्थ ईस्ट के दूर दराज के क्षेत्रों में पहली बार पहुंच रही ट्रेन,

ग्रामीण सड़कों और शानदार हाईवे का जाल,

ये हमारी सरकार की पहचान बन चुका है

Author