मुझे विश्वास है कि इस कल्चर को हमारी सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों में भी बल मिलेगा।
हमारी सरकार ने शिक्षा और खासकर के उच्च शिक्षा के विकास के लिए कई बढ़े कदम उठाए हैं। हम research developments or innovation को बढ़ा रहे हैं।
उच्च शिक्षा के संस्थानों को स्वायत्ता दी जा रही हैं। ताकि शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके। इसी प्रयास में 21 यूनिवर्सिटी समेत 60 higher education institute को graded autonomy दी गई है।
IIMs स्वायत्ता देने के पीछे भी सरकार की यही सोच है। इसी तरह institutes of eminence पर भी काम शुरू किया जा चुका है। ऐसे संस्थानों को भी पूरी स्वायत्ता दी जा रही है।
ताकि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अपनी जगह बना सके।
ये भी हमारा राष्ट्रीय दायित्व है कि हम अपने युवा वर्ग की सोच को प्रेरित कर सके। उसमें scientific temper विकसित कर सके।
क्योंकि वही हमारा भविष्य है और भविष्य में वही भारत की बागडोर संभालेंगे जो दुनिया को रास्ता दिखाने वाली है।