Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address at “Make in India: India-Japan Partnership in Africa & digital Partnership” seminar in Tokyo

भारत सरकार ने Ease of Doing business को और बढ़ावा देने के लिए अपने 36 राज्यों और Union Territories की Ranking भी करनी शुरू कर दी है।

इसका एक बड़ा प्रभाव ये हुआ है कि अब राज्यों में भी Investment को लेकर Healthy Competition शुरू हो गया है जिसके बहुत बेहतर परिणाम दिखने लगे हैं

प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली यात्रा के दौरान ही मैंने Japan plus नाम की एक संस्था खड़ी करने की बात की थी।

Japan plus हमारी Invest India के साथ मिलकर काम करती है।

भारत में व्यापार करने का एक फायदा Low cost manufacturing भी है।उसके पीछे भारत में Competitive Labour Cost एक बहुत बड़ी ताकत है।

उसी तरह से हमारी IT industry एक बहुत बड़ी शक्ति है।मैंने पहले भी यहां आकर कहा है, हमारा Software और आपका Hardware मिल जाए, तो कमाल हो सकता है

भारत technology के क्षेत्र में होने वाले नए आविष्कारों जैसे AI, IoT, 3D Printing, Robotics आदि के जरिए Industry 4.0 की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Electric Mobility एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत और जापान के बीच का सहयोग दोनों देशों के लिए बेहद लाभ दायक साबित होने जा रहा है

मैं हमेशा ही Strong India – Strong Japan की बात करता रहा हूं।

मैं आज इस अवसर पर जापान के उद्यमी वर्ग का भारत पर विशेष विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

मैं आप सभी को भारत में निवेश की गति बढ़ाने के लिए भी आमंत्रित करना चाहूंगा

Author