Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address at an event “Transforming Urban Landscape” in Lucknow, Uttar Pradesh on 28 Jul, 2018

कुछ भाई-बहनों और बेटियों को उनके अपने मकान की चाबियां सौंपी गईं।

चाबियां मिलने पर जो चमक उनके चेहरे पर थीं, उज्जवल भविष्य का जो आत्मविश्वास उनकी आंखों से झलक रहा था, वो हम सभी के लिए बड़ी प्रेरणा है।

देश के गरीब-बेघर भाई-बहनों के जीवन को बदलते देखना सचमुच शानदार अनुभव है।

शहर के गरीब-बेघर को पक्का घर देने का अभियान हो।

100 स्मार्ट सिटी हों या फिर 500 अमृत सिटी हों।

करोड़ों देशवासियों के जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने का हमारा संकल्प आज तीन साल बाद अधिक मजबूत हुआ है।

Transforming the landscape of urban India का हमारा मिशन और लखनऊ का बड़ा नजदीकी रिश्ता है।

लखनऊ शहर देश के शहरी जीवन को नई दिशा देने वाले महापुरुष की कर्मभूमि रही है।

हमारे प्रेरणास्रोत और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का ये लंबे समय तक संसदीय क्षेत्र रहा है।

अटल जी कहा करते थे कि बिना पुराने को संवारे, नया भी नहीं संवरेगा।

ये बात उन्होंने पुराने और नए लखनऊ के संदर्भ में कही थी।

यही आज के हमारे AMRUT यानि Atal Mission For Rejuvenation And Urban Transformation और Smart City मिशन के लिए हमारी प्रेरणा है।

इसी सोच के साथ अनेक शहरों में दशकों पुरानी व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है।

इन शहरों में सीवेज की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट में सुधार, झीलों-तालाबों और पार्कों के सुंदरीकरण की व्यवस्था की जा रही है।

सरकार वर्ष 2022 तक हर सिर पर छत देने का प्रयास कर रही है।

इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, बीते तीन वर्षों में शहरी इलाकों में 54 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं।

सिर्फ शहरों में ही नहीं गांवों में भी एक करोड़ से अधिक मकान जनता को सौंपे जा चुके हैं।

Author