Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM Modi’s address to the Indian community in Doha, Qatar on 5th June, 2016

• क़तर में रहने वाले व्यnक्ति यों का हाल यह होता है कि वो एक पल भी भारत से अलग नहीं होते क्योंकि उन्हों ने ही जनसंख्याय के माध्यकम से, रहन-सहन के माध्ययम से, बोलचाल की भाषा के माध्याम से एक प्रकार से वो क़तर की धरती पर हिन्दु‍स्तांन को जी रहे हैं।
• आज पूरे विश्वी में भारत की छवि दुनिया की नजरों में आदर का स्थाआन, चाहे दुनिया के शासक हो या दुनिया का समाज हो, हर किसी का भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है। भारत के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है।
• किसी भी राष्ट्रर की प्रगति का आधार उसके जनमानस में ऐसी हर छोटी-मोटी घटनाएं, जब एक विश्वाकस पैदा करती है, सम्मासन पैदा करती है तो सैंकड़ों शिकायतों के बावजूद भी देश के लिए जीने का, जूझने का मन कर जाता है। ये जो बदलाव आया है वो सवा सौ करोड़ हिन्दुकस्ताानियों के कारण आया है।
• आज दुनिया की सभी Credit rating agencies, World Bank हो, IMF हो, हर कोई एक स्व र से कह रहा है कि हिन्दु़स्तानन विश्वा की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली economy है।
• Finance discipline लाने का प्रयास, transparency लाने का प्रयास, efficiency लाने का प्रयास और इन सब कारणों से आज देश बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। लेकिन घर में बच्चें को मिठाई खाने का शौक हो, मां के मना करने बाद अगर बच्चा मिठाई खाता हो, मां अगर मिठाई ऊपर की अलमारी में रख दे तो चढ़कर भी खा जाता हो और जब मां बिल्कुील मिठाई बंद करवा दे तो मां कितनी ही प्याारी क्योंन नहो बच्चां नाराज होता है कि नहीं होता है, मां से झगड़ा करता है कि नहीं करता है। तो मैंने भी कइयों की मिठाई बंद कर दी। तो मुझे भी तो थोड़ी तकलीफ पड़ेगी। लेकिन इस तकलीफ को झेलने की मुझे ताकत मिलती है आप सबके आशीर्वाद से। सवा सौ करोड़ देशवासियों को प्रेम के कारण और इसके लिए मेहनत करने का मन भी करता है। देश के लिए हर दिन नई चीज करने का उत्साकह बढ़ता है।
• आप लोगों ने यहां अपने व्यसवहार से, वाणी से, वर्तन से, विचार से देश की शान बढ़ाई है, देश का गौरव बढ़ाया है। मैं यहां पर रहने वाले आप सबको हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
• भारत और क़तर के संबंध बहुत ही घनिष्ठू संबंधों के रूप में एक-दूसरे को घनिष्ठऔ मदद करने वाले, उपयोगी होने वाले संबंध रहे हैं। यहां के रहने वाले भारतीय समुदाय के प्रति वो जो गौरव महसूस करते हैं, अपनापन महसूस करते हैं वो उनकी हर बात में झलकता था। किसी देश के शासक जब मेरे देशवासियों की इतनी तारीफ करते हो, तो आप कल्पकना कर सकते हैं मेरा सीना कितना फूलता होगा और इसके लिए आप सब अभिनंदन के अधिकारी हैं,

Author