Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM Modi’s address at the foundation stone laying of City Gas Distribution (CGD) projects under 9th CGD Bidding Round at Vigyan Bhawan, New Delhi on 22 Nov, 2018

भविष्य के भारत के लिए, किस तरह आज के भारत में बड़े संकल्प लेकर कार्यों को सिद्ध किया जा रहा है, आज हम सभी उसके गवाह बने हैं।

अब से कुछ देर पहले देश के 129 जिलों में City Gas Distribution नेटवर्क स्थापित करने के कार्यों की शुरुआत हुई है

10वीं Bidding के बाद शुरू हुए कार्य जब पूर्णता की तरफ बढ़ेंगे, तो देश के 400 से ज्यादा जिले City Gas Distribution नेटवर्क के दायरे में आ जाएंगे।

मुझे बताया गया है कि देश की करीब-करीब 70 प्रतिशत आबादी को ये सुविधा मिलने का मार्ग खुल जाएगा

2014 तक देश के 66 जिले ही City Gas Distribution नेटवर्क के दायरे में थे।

आज देश के 174 जिलों में सिटी गैस का काम चल रहा है।

अगले 2-3 वर्षों में 400 से ज्यादा जिलों तक इसकी पहुंच होगी।

हमारे शहरों ने Gas Based Economy की तरफ कैसे मजबूत कदम उठाया है, ये उसकी भव्य तस्वीर है

Author