नए कृषि कानून: सत्य और मिथक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश के किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से अनेक नीतिगत फ़ैसले लिए हैं. इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मोदी सरकार द्वारा कृषि सुधार से जुड़े तीन कानून बनाए गए . इन कानूनों पर विपक्षी दलों और कथित किसान नेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार का भ्रम किसानों के बीच फ़ैलाया जा रहा है. इन सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए हमने बातचीत की है कृषि मामलों के जानकार भुवन भास्कर जी से।