Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

महिला सशक्तीकरण को समर्पित मोदी सरकार, राष्ट्र की विकास गाथा में महिलाओं का बड़ा योगदान

आजादी के बाद से मोदी सरकार मे महिला सशक्तीकरण को लेकर जितने कदन उठाए हैं, उतना पहले कभी नहीं उठाया गया. पीएम मोदी इस बात को बखूबी जानते हैं कि देश के विकास में महिलाओ का योगदान सबसे अग्रणी है. ऐसे में साल 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी ने महिलाओं के विकास के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं को ‘सुविधा, सुरक्षा, सम्मान’ प्रदान करने के लिए लगातार तत्पर है. गैस कनेक्शन के लिए उज्ज्वला, महिला शौचालयों के लिए स्वच्छता और घरों में नल के पानी के लिए जल-जीवन जैसी विचारपूर्वक बनाई गई योजनाओं ने न केवल महिलाओं के जीवन को सरल बनाया, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान के साथ आत्मविश्वास की भावना भी प्रदान की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति को भारत की विकास यात्रा में अग्रणी स्थान दिया है. मिशन शक्ति में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए दो उप-योजनाएं ‘संबल’ और ‘समर्थ’ शामिल हैं. इस दृष्टिकोण का प्रभाव परिणामों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जैसे लिंग-अनुपात में सुधार, जो अब पहली बार प्रति 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं, चिकित्सा संस्थानों में प्रसव में वृद्धि, शिशु मृत्यु दर में गिरावट और मातृ मृत्यु दर में कमी देखी जा सकती है.

लोन स्‍कीम में महिलाएं

महिला सशक्तीकरण महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर निर्भर है. मुद्रा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत 27 करोड़ से अधिक महिलाओं को 68% ऋण प्रदान किये गए हैं. इसने देश भर में करोड़ों महिलाओं को उद्यमी बनाकर वित्तीय रूप से स्वतंत्र होने में सक्षम किया है. देश में 3.18 करोड़ सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोले गए हैं. महिलाओं के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र को केंद्रीय बजट 2023-24 के हिस्से के रूप में प्रस्तुत किया गया था. यह महिला निवेशकों के लिए एक छोटी बचत योजना है.

भारतीय राजनीति के लिए मील का पत्‍थर

महिलाओं के अधिकार के लिए काम कर रही अदिति अनंत नारायण का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार का मुख्य फोकस महिलाओं के विकास को बढ़ावा देकर उन्हें समाज मे सामान अधिकार देने का रहा है. उनका मानना है कि महिला आरक्षण बिल का पास हो जाना, भारतीय राजनीति के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है. महिलाओं के सशक्तीकरण और विकास मे शिक्षा की भूमिका सबसे अग्रणी मानी जाती है. केंद्र सरकार की नीतियां भी महिलाओं के शिक्षा पर केंद्रित कही जा सकती हैं. प्रसिद्ध शिक्षाविद और जारो एजुकेशन की रंजीता रमन का कहना है कि मोदी सरकार ने महिलाओ के उत्थान के लिए जो काम किए हैं. अब तक किसी सरकारों ने नहीं किये. रंजीता रमन का मानना है केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरीके से महिलाओं के शिक्षा पर फोकस किया है, उससे महिलाओ के जीवन स्तर मे खासा सुधार आया है. रंजीता रमन का मानना है कि शिक्षा महिलाओं के उत्थान में अहम् रोल निभा रहा है, महिलाओ का विकास दूसरे महिलाओं के लिए रोल मॉडल का काम करती है. सशक्त महिला आज समाज में लीडरशिप रोल में है, जो पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.

करोड़ों महिलाओं को लाभ

मोदी सरकार ने महिलाओं को लेकर बनाई योजनाओं का नाम भी ऐसे रखा, जो सीधे महिलाओं के दिल को छू रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को गैस सिलेंडर देना, जनधन योजना के तहत खाता खुलवाना, मुस्लिम महिलाओं को लेकर तीन तलाक को कानूनी रूप से खत्म करना जैसे विधेयक ने पीएम मोदी के कदम को बढ़ाया. ये योजनाएं हैं, जिससे 20 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं, 5 करोड़ से ज्यादा स्कूलों छात्राओं और 11 करोड़ से ज्यादा कामकाजी महिलाओं को लाभ पहुंचा है.

महिलाओं को लेकर मोदी सरकार की योजनाएं

  1. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना.
  2. सुकन्या समृद्धि योजना.
  3. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने से आर्थिक रूप से मजबूत होना.
  4. महिला सम्मान बचत पत्र योजना के जरिए 2 लाख रुपये तक निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलना.
  5. ग्रामीण महिलाओं के लिए महिला शक्ति केंद्र स्कीम लाना.
  6. मैटरनिटी लीव 12 की जगह 26 हफ्ते करना.
  7. प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे के जन्म पर 5000 रुपये देना.
  8. मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी लाया.
  9. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कलनेक्शन और सिलिंडर देना.
  10. महिला ई-हाट स्कीम शुरू करना.
  11. महिलाओं के लिए कई स्टार्टअप स्कीम.
  12. महिला पोषण अभियान.
  13. महिला हेल्पलाइन स्कीम योजना.
  14. सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना.
  15. फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत हर राज्य में सालाना 50 हजार से अधिक सिलाई मशीन फ्री में देना.
  16. आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज.
  17. वर्किंग वुमेन हॉस्टल स्कीम चालू करना.
  18. वन स्टॉप सेंटर स्कीम, जिसके तहत हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सभी तरह की मदद एक ही छत के नीचे मिलना.
  19. मातृत्व वंदन योजना के तहत गर्भ में बच्चों को पौष्टिक आहार योजना.
  20. शिशु का जन्म अस्पताल में कराने का बड़ा अभियान चला.
  21. बेटियां स्कूल न छोड़े, इसके लिए करोड़ों शौचालय बनाने का अभियान.
  22. बेटियों के पानी देने के लिए हर घर पाइप से पानी देने का अभियान.
  23. सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना.
  24. पीएम आवास योजना के तहत बेटियों को संयुक्त भागीदारी का हक देना.
  25. महिलाओं को बैंक से बिना गारंटी वाली मुद्रा योजना की शुरुआत.
  26. इस साल लालकिले से 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना की शुरुआत.
  27. शेर-भेर ग्रुप की महिलाओं को लोन देने की योजना की शुरुआत.
  28. सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन देना.

Author