Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

[ BHARAT EXPRESS ] विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों द्वारा सामना किए जा रहे भेदभाव पर आयोजित की प्रदर्शनी और चर्चा, NSA अजीत डोभाल रहे मौजूद

विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF) ने बांग्लादेश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव और हिंसा पर प्रकाश डालते हुए “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का कभी न खत्म होने वाला उत्पीड़न” शीर्षक से एक प्रदर्शनी और पैनल चर्चा आयोजित की. नई दिल्ली में VIF ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में बांग्लादेश में सामने आ रहे तत्काल मानवाधिकार संकट पर चर्चा करने के लिए प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, राजनयिक और पत्रकार एक साथ आए.

पैनल में राजदूत सतीश चंद्रा, पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और VIF के उपाध्यक्ष राजदूत वीना सीकरी, बांग्लादेश में पूर्व उच्चायुक्त फ्रांस्वा गौटियर, वैल्यूर्स एक्टुएल्स के संवाददाता और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष और ट्रस्टी डॉ. अनिर्बान गांगुली शामिल थे. चर्चा की अध्यक्षता VIF के निदेशक डॉ. अरविंद गुप्ता ने की. प्रदर्शनी का उद्घाटन वक्ताओं द्वारा किया गया, जिसके बाद पैनल चर्चा पर फोकस किया गया. प्रत्येक वक्ता ने अत्यधिक इस्लामीकृत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऐतिहासिक और चल रहे उत्पीड़न पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की साथ ही इस संकट के सामाजिक-राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय पहलुओं पर भी प्रकाश डाला.

अजीत डोभाल ने की शिरकत

इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) केसी अजीत डोभाल की उपस्थिति थी. NSA ने प्रदर्शनी का दौरा किया और पैनल चर्चा में भाग लिया, जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर भारत की गहरी चिंता को रेखांकित किया गया. फाउंडेशन अगेंस्ट कंटीन्यूइंग टेररिज्म (FACT) द्वारा क्यूरेट की गई प्रदर्शनी में बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और अहमदिया मुसलमानों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन, जबरन विस्थापन और हमलों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई.

प्रदर्शनी का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और मामले में कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर चर्चा को प्रोत्साहित करना था. प्रदर्शनी और पैनल चर्चा ने मानवाधिकारों की वकालत करने और क्षेत्रीय सुरक्षा और अल्पसंख्यक अधिकारों, विशेष रूप से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर सार्थक चर्चा को बढ़ावा देने के लिए विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला.

Source: https://bharatexpress.com/india/vivekananda-international-foundation-organized-a-discussion-on-discrimination-faced-by-minorities-in-bangladesh-nsa-ajit-doval-was-present-476310