डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी शोध अधिष्ठान एवं प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित केंद्र सरकार की नीतियों, घोषणाओं एवं योजनाओं पर केन्द्रित पुस्तक “परिवर्तन की ओर” पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 1 मार्च को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सायं 6:15 से किया गया. इस पुस्तक में देश के 28 लेखकों ने लगभग 35 योजनाओं पर लेख लिखे हैं. इस पुस्तक का संपादन वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय एवं फाउंडेशन में रिसर्च फैलो एवं नेशनलिस्ट ऑनलाइन के संपादक शिवानन्द द्विवेदी ने किया है. इस पुस्तक का विमोचन गत 18 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने गोरखपुर में किया था. परिचर्चा कार्यक्रम में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित हुए. उन्होंने सरकार की नीतियों से आम लोगों के जीवन में हो रहे परिवर्तन को तथ्यात्मक ढंग से अपने भाषण में प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू उपस्थित रहे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध अधिष्ठान के निदेशक डॉ अनिर्बान गांगुली ने इस पुस्तक को केंद्र सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं का स्वतंत्र चिन्तन करने वाले बुद्धिजीवियों द्वारा किया गया एक मूल्यांकन बताया एवं अतिथियों का स्वागत किया. पुस्तक के बारे में श्री अनंत विजय ने विस्तार से बात रखी. कार्यक्रम का संचालन प्रभात प्रकाशन के प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री शिवानन्द द्विवेदी ने किया.