Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

10 साल कुशासन के, 10 साल सुशासन के

2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपनी भ्रष्ट व्यवस्था के चलते भारत के विकास को बाधित रखा. कांग्रेस के दस वर्ष ऐसे रहे जिसे उसने गंवा दिया. 2004 से 2014 तक भारत दुनिया की दसवीं अर्थव्यवस्था बनी रही लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

2014 से पहले कांग्रेस के शासनकाल में लोगों के मन में निराशा बैठ गई थी कि और जनता को लगता था कि हमारे एक वोट से क्या ही होगा? क्योंकि कांग्रेस की सरकारें सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टिकरण में ही जुटी रहती थी और आम लोगों के जीवन में परिवर्तन हो इससे उन्हें कोई मतलब नहीं था। उनकी तो सोच ही थी कि जब दिल्ली से एक रूपए जाते हैं तो बीच में ही बिचौलिए उसे लूट लेते थे, लेकिन वर्तमान में देशवासियों को उनके एक वोट की ताकत का पता चल गया है। 2014 में इसी एक वोट की ताकत से जनता ने मोदी सरकार बनाई और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में बीते 10 वर्षों से विकास की गंगा अनवरत बह रही है। यही वजह है कि 2019 में भी लोगों ने बीजेपी को पहले से ज्यादा बहुमत दिया और अब 2024 में तीसरी बार जनता अपने एक वोट की ताकत से बीजेपी को 400 से अधिक सीटें देने का मन बना चुकी है।

आज वैश्विक संस्थाएं भारत की प्रगति को रेखांकित कर रही हैं. केवल अर्थव्यवस्था ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, ग्रामीण भारत का विकास, समृद्ध पूर्वोत्तर, नई शिक्षा नीति, अन्तरिक्ष मिशन आदि अनेक क्षेत्रों में सर्वस्पर्शी विकास देखने को मिल रहा है.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार हमेशा चुनौतीपूर्ण लक्ष्यों को तय करने और निर्धारित समय सीमा से पूर्व उन्हें प्राप्त करने में विश्वास रखती है. इस ई पुस्तक के माध्यम से कांग्रेस के दस वर्ष और बीजेपी के दस वर्ष का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से पिछले 10 साल में देश ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.

1 – अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण

2 – कश्मीर से धारा 370 हटाना

3 – करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी रेखा से बाहर आए

4 – भारत 10वीं से पांचवीं अर्थव्यवस्था बना

5 – कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित

6 – राजधानी दिल्ली में देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित म्यूजियम खोला गया

7 – साहिबज़ादों की याद में वीर बाल दिवस घोषित

8 – भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया गया

9 – विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित

10 – चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर झंडा फहराने वाला पहला देश बना भारत

11 – G-20 सम्मेलन का सफल आयोजन

12 – भारत ने एशियाई खेलों में पहली बार 100 से अधिक मेडल जीते

13 – भारत, दुनिया में सबसे तेज़ी से 5G रोलआउट करने वाला देश बना

14 – 3 दशक बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित

15 – तीन तलाक के विरुद्ध कड़ा कानून

16 – पड़ोसी देशों से आए पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने हेतु CAA

17 – वन रैंक वन पेंशन को भी लागू किया

18 – भारतीय सेना में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति

19 – GST के रूप में एक देश एक टैक्स कानून

वर्ष 2014 में कांग्रेस की सरकार के दौरान देश के अंदर मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो अब बढ़कर 692 हो चुकी है.

एम्स की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है, जो 2014 में केवल 6 थी.

2014 तक देश में 723 यूनिवर्सिटी थीं जो बढ़कर 1472 हो चुकी हैं.

2014 तक देश में 16 आईआईटी संस्थान थे जो बढ़कर 23 हो चुके हैं.

2014 तक देश में 13 आईआईएम थे जो अब 20 हो चुके हैं.

2014 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी जो बढ़कर 149 हो गई.

2014 में भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2.34 लाख मेगावाट थी जो बढ़कर 4.17 लाख मेगावाट हो गई.

2014 तक देश में 13 करोड़ गैस कनेक्शन थे जो बढ़कर 31 करोड़ हो गए.

2014 तक देश में नेशनल हाईवे की पहुंच 91,287 किमी तक थी जो 1.44 लाख से ज्यादा हो गई.

2014 तक देश में रेल मार्गों का 21,614 किमी हिस्सा ही इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ा था जो बढ़कर 58,812 किमी तक पहुंच गया.

बैंकों का NPA जो कभी डबल डिजिट में होता था वह आज लगभग 4 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेन्स कॉरिडोर का विकास.

पिछले एक दशक के दौरान मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग में 5 गुना बढ़ोतरी हुई.

पहले भारत खिलौने आयात करता था आज मेड इन इंडिया खिलौने निर्यात कर रहा है.

वन और पर्यावरण विभाग से क्लीयरेंस मिलने में जहां पहले 600 दिन लगते थे वहीं आज 75 दिन से भी कम समय लगता है.

डिजिटल इंडिया की सफलता के कारण आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत भारत में होता है.

अब तक 34 लाख करोड़ रुपए डीबीटी से ट्रांसफर.

जनधन आधार मोबाइल (JAM) के कारण करीब 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी सिस्टम से बाहर हुए हैं.

आयुष्मान भारत के तहत लगभग 53 करोड़ लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी

4 करोड़ 10 लाख गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिला

10 करोड़ उज्ज्वला के गैस कनेक्शन पूरे हुए

11 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल के तहत पहली बार पाइप से शुद्ध पानी

कोरोना काल से ही 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है

देश की लगभग 2 लाख गांव पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है

देश में 10 हजार किलोमीटर गैस पाइपलाइन बिछाई गई

साल 2014 से पहले केवल 21,000 किलोमीटर तक रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ था, जबकि आज यह आंकड़ा 37,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है.

5 शहरों तक सीमित मेट्रो की सुविधा आज 20 शहरों में है, 25 हजार किलोमीटर से ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए गए.

39 से ज्यादा रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है.

जन-औषधि केंद्रों से मरीजों के करीब 28 हजार करोड़ रुपए बचे, किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस अभियान

10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं

2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का अभियान

मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया

महिलाओं को पहली बार सशस्त्र बलों में परमानेंट कमीशन किया गया

पहली बार सैनिक स्कूलों और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में महिला कैडेट्स को प्रवेश आज महिलाएं फाइटर पायलट भी हैं और नौसेना के जहाज को भी पहली बार कमांड कर रही हैं

मुद्रा योजना के तहत जो 46 करोड़ से ज्यादा लोन दिए गए हैं उनमें करीब 31 करोड़ से ज्यादा लोन महिलाओं को मिले हैं

पहली बार देश में कृषि निर्यात नीति

पिछले 10 वर्षों में लगभग 18 लाख करोड़ रुपए MSP के रूप में धान और गेहूं की खेती करने वाले किसानों को मिले हैं.

पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 2 लाख 80 हज़ार करोड़ रुपए किसानों को मिल चुके है

पौने दो लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र स्थापित

लगभग 8 हज़ार किसान उत्पादक संघ – FPO बनाए जा चुके हैं

सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना शुरू की गई

देश में पहली बार पशुपालकों और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया गया

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा का वातावरण

नॉर्थ-ईस्ट में अलगाववाद की घटनाओं में भारी कमी

नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र घटे हैं और नक्सली हिंसा में भी भारी गिरावट हुई

बीते 10 वर्षों में 11 नए सोलर पार्क बन चुके हैं

भारत की पहली वेहिकल स्क्रैपेज पॉलिसी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई गई

स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए 14 हज़ार से अधिक पीएम श्री विद्यालयों पर हो रहा काम इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत 10 हज़ार अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए गए

Author

(The views expressed are the author's own and do not necessarily reflect the position of the organisation)