Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाल परिवर्तन रैली में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

  • यदि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा तो भारत को दुनिया में आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता
  • मैं आपको बताने आया हूँ कि आपका सांसद होने के नाते जो काम पचास साल में नहीं हुआ है उसे पांच साल में करने की कोशिश करूंगा
  • जब – जब हिंदुस्तान मुसीबत से गुजरा है, हिंदुस्तान को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश ही सबसे पहले आगे आया है
  • संगम की यह धरती नई प्रेरणा देती है, गंगा एक विचार धर्म है, मां गंगा विचार देती है, यमुना कर्म का संदेश देती हैं, सरस्वती श्रद्धा की प्रतीक हैं। विचार, कर्म और श्रद्धा से हमें उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाना है
  • विकास को तभी रफ्तार मिल सकेगी जब सांप्रदायिकता, वंशवाद और करप्शन को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। अगर बदलाव लाना है तो विकास के रास्ते पर जाना पड़ेगा, इसके बिना कोई चारा नहीं है
  • हमारी हर मुसीबत का एक ही समाधान है, वह है विकास
  • मैं प्रयागराज की धरती से नौजवानों को विश्वास दिलाता हूँ कि यदि आप में योग्यता है तो भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद में आपका हक कुचला नहीं जाएगा, हम आपको आपका हक देने के लिए प्रतिबद्ध हैं
  • सपा और बसपा सरकारें एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रहीं लेकिन उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। सपा और बसपा, दोनों की आपस में जुगलबंदी है। जब तक यह जुगलबंदी नहीं रुकेगी, उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हो सकता
  • उत्तर प्रदेश में विकास यात्रा का समय है
  • हमें उत्तर प्रदेश की सेवा का एक मौक़ा दीजिये

Author